भारतीय अमेरिकी हरिनी लोगन ने जीता National Spelling Bee का खिताब, टाईब्रेकर मुकाबले में हुई कांटे की टक्कर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2022

ओक्सन हिल (अमेरिका)। हरिणी लोगान को पहले ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंगबी’ से बाहर कर दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें इस प्रतियोगिता में दोबारा शामिल कर लिया गया। दरअसल, विक्रम राजू के खिलाफ जबरदस्त टक्कर में वह चार शब्दों से चूक गई थीं, जिसमें एक शब्द ऐसा भी था, जो उन्हें खिताब दिला सकता था।

हालांकि, ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंगबी’ प्रतियोगिता के सांसें थमा देने वाले पहले ‘टाईब्रेकर’ मुकाबले में हरिणी ने आखिरकार यह खिताब हासिल कर लिया। टेक्सास की कक्षा आठ की छात्रा हरिणी (13) ने 90 सेकंड के ‘स्पेल-ऑफ’ के दौरान 21 शब्दों की स्पेलिंग व अर्थ सही-सही बताया और विक्रम राजू को छह अंक से हराया। हरिणी स्पेलिंगबी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोभागियों में से एक हैं और अपनी शिष्टता व सकारात्मकता के कारण वह आयोजन स्थल पर मौजूद सभी लोगों की पसंदीदा बनकर उभरीं। उन्होंने 50,000 डॉलर से अधिक नकद और पुरस्कार जीता है। हरिणी ने बेहद तेजी से जवाब दिया और पूरे समय खिताबी दौड़ में बनी रहीं। अंत में निर्णायक मंडल ने हरिणी और विक्रम के अंकों का अंतिम मिलान करने के बाद उनकी जीत की पुष्टि की।

प्रमुख खबरें

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी