विदेशियों को गैरकानूनी तरीके से अमेरिका लाने के मामले में भारतीय गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका में 38 वर्षीय भारतीय नागरिक को धन ऐंठने की मंशा से विदेशी लोगों को अवैध तरीके से यहां पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। न्यू जर्सी अमेरिकी अटॉर्नी क्रेग कार्पेनिटो ने सोमवार को बताया कि भाविन पटेल पर व्यवसायिक विमानों से विदेशी नागरिकों की तस्करी कर उन्हें अमेरिका लाने के छह आरोप हैं और उन्हें शरण देने का एक आरोप है।

यह भी पढ़ें- कश्मीर के लोगों को पूर्ण सहयोग देना जारी रखेगा पाक : इमरान खान

उसे अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज जॉन माइकल वैजकूज के समक्ष 18 दिसम्बर 2018 को पेश किया जाएगा। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) और गृह सुरक्षा जांच (एचएसआई) के विशेष एजेंटों ने उन्हें सात दिसम्बर को नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया था। दोषी पाए जाने पर पटेल को 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान और चीन सीपीईसी नेट व्यापक बनाने के लिए सहमत हैं

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana