Indian Coast Guard ने केरल के समुद्री तट पर 14 मछुआरों को डूबने से बचाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2023

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘समुद्र पहरेदार’ ने एक मछली पकड़ने वाली कोच्चि की नौका को डूबने से बचा लिया जिसपर 14 मछुआरे सवार थे। समुद्र में क्षतिग्रस्त होने और पानी के अनियंत्रित प्रवाह के कारण नौका डूबने के कगार पर थी।

आईसीजी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि ‘साराह पुथिन’ नामक मछली पकड़ने वाली नौका को पोत की मदद से बचा लिया गया। बयान में कहा गया कि मरम्मत करने के बाद इस नौका को कोच्चि बंदरगाह पर लाया गया।

आईसीजी ने कहा, ‘‘नौका से पानी के अंदर रहने वाले हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी और पानी के अनियंत्रित प्रवाह के कारण इसके डूबने का खतरा था। खतरे में होने का संदेश मिलने पर आईसीजी का पोत ‘समुद्र पहरेदार‘ तेजी से मौके पर पहुंचा और नौका पर सवार चालक दल के सभी 14 लोगों को बचा लिया।

प्रमुख खबरें

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 का बॉक्स ऑफिस पर दम घुटने का दर्द: कपिल शर्मा ने धुरंधर पर मढ़ा हार का ठीकरा, जनवरी में री-रिलीज की उम्मीद

इधर मिलने वाले थे ट्रंप-जेलेंस्की, उधर रूस ने कीव को मिसाइल और ड्रोन से दहलाया

सीरिया में मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान धमाका, भड़का मुस्लिम देश

Japan: रबर फैक्ट्री में कई लोगों पर चाकू से हमला, सिरफिरे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार