IND vs AUS 1st ODI: संडे बर्बाद... रोहित-कोहली की फ्लॉप वापसी पर फैंस हुए खासे नाराज

By Kusum | Oct 19, 2025

पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की। लेकिन उनकी ये वापसी बिलकुल फ्लॉप साबित हुई। जिसके बाद फैंस का इन दोनों दिग्गजों के प्रदर्शन से बेहद नाराज हैं।


दरअसल, कमबैक मैच में रोहित और कोहली दोनों ही सस्ते में निपट गए। जहां रोहित ने 14 गेंद में 8 रन बनाए वहीं कोहली 8 गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाए। 21 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने इन दोनों के रूप में अपने बड़े विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में दिग्गजों के इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए फैंस सोशल मीडिया पर काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। 


दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत की ओर से रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल बैटिंग करने आए। रोहित शर्मा 8 गेंद का सामना करते हुए 14 रन बनाकर आउट हुए। रोहित को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने थोड़ी शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर दूसरी स्लिप में मैथ्यू रेनशॉ के हाथों कैच आउट कराया। 


वहीं रोहित ने गेंद पर बल्ला जोर से चलाया, लेकिन टाइमिंग सही नहीं बैठी और गेंद बल्ले का किनारा लेकर फील्डर के पास पहुंची। वहीं विराट कोहली को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर कोहली ने ड्राइव मारना चाहा, लेकिन टाइमिंग सही नहीं थी। ऐसे में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बैकवर्ड प्वाइंट पर गई जहां कूपर कोनोली ने उनका कैच लपका। कोहली ने इस तरह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। कोहली ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वनडे इंटरनेशनल में शून्य पर आउट हुए। 

प्रमुख खबरें

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रुप A, B, C के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू किए, जानें आखिरी तारीख

Benin में तख्तापलट की कोशिश नाकाम, गृह मंत्री का ऐलान, राष्ट्रपति टैलोन सुरक्षित

Omar Abdullah की लाइफ सपोर्ट टिप्पणी पर बीजेपी का Rahul Gandhi पर हमला