By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2025
रतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने बुधवार को श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से उनके निजी आवास पर मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ द्वीपीय राष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की।
राजपक्षे ने इस महीने की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपतियों को आजीवन आवास और भत्ते के प्रावधान वाले कानून के निरस्त होने के बाद सरकारी बंगला खाली कर दिया और तांगाले स्थित अपने निजी आवास में रहने चले गए।
कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक हैंडल से ‘एक्स’ पर पोस्ट किया गया, ‘‘उच्चायुक्त संतोष झा ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की और भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ श्रीलंका के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की।