भारत के दीपक जोशी एफआईएच अंपायरों की सूची में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2018

नयी दिल्ली। भारत के दीपक जोशी को एफआईएच उदीयमान अंपायरों की सूची (आउटडोर हाकी) में शामिल किया गया। अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंध ने इस फैसले की घोषणा की। जोशी उत्तराखंड के हल्द्वानी से हैं और अपने राज्य की टीम के राष्ट्रीय स्तर के पूर्व हाकी खिलाड़ी रह चुके हैं। लेकिन 2010-11 के बाद उन्होंने अंपायरिंग करने का फैसला किया और इसके लिये उन्होंने पटियाला के एनआईएस से खेल कोचिंग में डिप्लोमा भी हासिल किया।

जोशी ने कहा, ‘‘एफआईएच उदीयमान सूची में शामिल किया जाना सम्मान की बात है। पिछले छह-सात वर्षों में मैंने काफी कुछ सीखा है और मैं इसका श्रेय हाकी इंडिया और इसकी अंपायरिंग, तकनीकी और प्रतिस्पर्धा समिति को देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे सहयोग और सुविधायें मुहैया करायी।’’

प्रमुख खबरें

Baramati महाराष्ट्र के गौरव की लड़ाई, MVA राज्य में 30-35 लोकसभा सीट जीतेगा : Raut

संपत्ति लूटने की योजना बना रही है कांग्रेस, Karnataka के दावणगेरे में विपक्षी पार्टी पर खूब बरसे PM Modi

इंडी गठबंधन को लेकर भाजपा हमेशा से एक ही बात कहती आई है कि सिर्फ दल मिले हैं दिल नहीं मिले हैं - वीरेंद्र सचदेवा

Rajasthan में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल