ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा में भारतीय नर्सों की संख्या बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2022

लंदन|  ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के कार्यबल में शामिल हो रहीं विदेशी नर्सों की संख्या में इस बार भारतीयों की अच्छी तादाद है। लंदन में बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आई।

नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसिल (एनएमसी) के 2021-22 के आंकड़े दिखाते हैं कि ब्रिटेन में काम करने के योग्य लोगों की पंजी में 37,815 भारतीय नर्सों के नाम दर्ज हैं।

यह संख्या पिछले साल 28,192 थी और चार साल पहले 17,730 थी। सर्वाधिक नर्स फिलीपीन से आती हैं और इस साल इनकी संख्या 41,090 है। इसके बाद तीसरे स्थान पर नाइजीरिया से आने वाली नर्स (7,256) हैं।

एनएमसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और रजिस्ट्रार एंड्रिया सटक्लिफ ने कहा, ‘‘इस समय हमारे रजिस्टर में अब तक की सर्वाधिक संख्या दर्ज है। पिछले दो साल के सभी तरह के दबाव के बाद यह अच्छी खबर है। लेकिन हमारे आंकड़े कुछ चेतावनी के संकेत भी देते हैं।’’’

उन्होंने कहा, ‘‘रजिस्टर से जिन लोगों के नाम हटे हैं उनकी संख्या बढ़ गयी है। जिन लोगों ने काम छोड़ा है उन्होंने महामारी के दौरान झेले दबाव को लेकर अपनी कहानियां साझा की हैं।

प्रमुख खबरें

अदालत ने मालवणी जहरीली शराब त्रासदी मामले में चार आरोपियों को दोषी ठहराया, 10 को बरी किया

तीसरे चरण के चुनाव में 46% उम्मीदवार करोड़पति, 20 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज : ADR Report

RAW ने रची खालिस्तानी पन्नू की मौत की साजिश? वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में अब क्या नया दावा कर दिया

Bijnor में वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर सवार दादा-पोते की मौत, सात अन्य घायल