सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति पर महिला की हत्या के आरोप तय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2019

सिंगापुर। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को भारतीय मूल के 34 साल के एक व्यक्ति पर महिला की हत्या के आरोप तय किये गए हैं। महिला अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाई गई थी। अदालत के एक दस्तावेज के अनुसार सिंगापुर के नागरिक एम. कृष्णन ने बुधवार देर रात वुडलैंड्स के नॉदर्न हाउसिंग स्टेट के एक अपार्टमेंट में 40 वर्षीय मल्लिका बेगम रहमानसा अब्दुल रहमान की कथित रूप से हत्या की।

 

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भारत की नीतियों में स्पष्टता नहीं: पाक एफओ

 

एक ऑनलाइन पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि दोनों एक दूसरे को जानते थे और माना जा रहा है कि उनके बीच संबंध भी थे। दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता रहता था।

इसे भी पढ़ें- ब्रेक्जिट पर हार के बाद टेरेसा मे ने अविश्वास प्रस्ताव में जीत दर्ज की

रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की रात 1.34 बजे फोन आया जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची। वहां मल्लिका एक कमरे में बेहोश पड़ी हुई थी। चिकित्सकों के अनुसार उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद कृष्णन वहां से भाग गया। कुछ ही घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कृष्णन को दोषी पाए जाने पर मौत की सजा सुनाई जा सकती है। मामले की सुनवाई 25 जनवरी को तय की गई है।

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11