सिंगापुर में भारतीय मूल के भाई-बहन ने नस्ली वीडियो पर मांगी माफी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2019

सिंगापुर। ‘ई-पेमेंट’ विज्ञापन की आलोचना करने के चक्कर में ‘‘नस्ली’’ वीडियो बनाने के आरोपी भारतीय मूल के दो यूट्यूबर ने ‘बिना शर्त माफी’ मांग ली है। फेसबुक पर माफी मांगते हुए प्रीति नायर और उसके भाई सुभाष ने लिखा कि वे ‘‘अपने अंदाज, आक्रामकता, अश्लीलता और भाव-भंगिमाओं के लिए बिना शर्त माफी मांगते हैं।’’ उन्होंने कहा कि हम माफी मांगते हैं लेकिन हमारा मानना है कि काफी कुछ कहने और किए जाने की जरूरत है।’

इसे भी पढ़ें: भारतीय पर नस्लीय टिप्पणी करने पर सिंगापुर के एक नागरिक को सुनाई ये सजा!

‘चैनल न्यूज एशिया’ ने फेसबुक पोस्ट के हवाले से कहा, ‘‘लोग नाराज हैं और हम इसके लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं।’’ ‘नेटवर्क फॉर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर’ विज्ञापन (एनईटीएस) के विज्ञापन के खिलाफ बनाया गया उनका वीडियो वायरल हो गया था। चीनी कलाकार डेनिस च्यू ने एक भारतीय महिला सहित चार किरदार निभाए हैं, जिनमें महिला के किरदार को काला दिखाया गया हैं। विज्ञापन और रैप वीडियो दोनों को अप्रिय और अपमानजनक बताया गया है।

नायर और उनके भाई ने शनिवार को कहा था कि उनकी वीडियो निराशा और दर्द में बनाई गई। यह निराशा और दर्द राष्ट्रीय मीडिया में अल्पसंख्यकों को जिस तरह से चित्रित किया गया था, उसके खिलाफ कोई पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं होने की वजह से था।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी