भारत, पाकिस्तान के शहरों में हो रही है धुंध के मौसम की शुरूआत: एनओएए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2017

वाशिंगटन। उत्तर भारत और पाकिस्तान के शहरों में लोगों को आगामी कई महीनों तक धुंध भरे खतरनाक प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा और क्षेत्र में धुंध के मौसम शुरूआत हो रही है। यह दावा वायुमंडल संबंधी परिस्थितयों पर नजर रखने वाले अमेरिका के एक शीर्ष संगठन ने यह दावा किया है। ‘नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ (एनओएए) ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह उत्तर भारत और पाकिस्तान में धुंध के मौसम की शुरूआत मात्र है।

ठंड और स्थिर हवाओं के कारण प्रदूषण बढ़ने की अधिक आशंका है, जिससे शहर खतरनाक तरीके से एक धुंध की चादर में लिपट जाएंगे।’’ एनओएए ने उपग्रह से लिए चित्र जारी किए और उत्तर भारत एवं पाकिस्तान के प्रमुख इलाकों में प्रदूषित वातावरण के कारण बताए। उसने कहा कि ईंधन जलाने, फसल जलाने और आग के कारण पैदा हुई धुंध के कारण उत्तर भारत और पाकिस्तान में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

प्रमुख खबरें

Yes Milord: राहुल गांधी और लालू यादव को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, चुनाव प्रचार के लिए बेल पर बाहर आएंगे केजरीवाल? इस हफ्ते कोर्ट में क्या-क्या हुआ

T20 World Cup 2024 से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित शर्मा हैं चोटिल

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन