टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय पेडलर भावना पटेल ने ओलिवेरिया को हराया, क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

By अंकित सिंह | Aug 27, 2021

टोक्यो में पैरालंपिक चल रहा है। भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल ने ब्राजील की जायस डी ओलिवेरिया को 3-0 से हराया है। इसके साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जिसमें शानदार बढ़त के साथ खेल की शुरुआत की। हालांकि, भावना ने जोरदार वापसी करते हुए पहला सेट 12-10 से अपने नाम किया।

भावना पटेल ने अपना दमखम जारी रखते हुए दूसरा गेम 13-11 से जीता। एक वक्त ऐसा था जब भावना 7-10 से पीछे चल रही थीं। तीसरे गेम में भावना ने 0-3 से वापसी करते हुए खेल को 11-6 से जीतकर 3-0 से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग