सिंधू की अगुआई में फ्रेंच ओपन में उरतेंगे भारतीय खिलाड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2016

पेरिस। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने की निराशा को दूर करते हुए इस हफ्ते शुरू हो रहे पेरिस ओपन के साथ अपना पहला महिला एकल सुपर सीरीज खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। ओडेंसे में दूसरे दौर में जापान की सयाका सातो के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली छठी वरीय भारतीय अपने अभियान की शुरूआत हांगकांग की यिप पुई यिन के खिलाफ करेगी। सिंधू को दूसरे दौर में चिन की ही बिंगजियाओ से भिड़ना पड़ सकता है जिसके खिलाफ सिंधू ने डेनमार्क ओपन में जीत दर्ज की थी।

पुरूष एकल में डच ओपन के उप विजेता अजय जयराम को पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ना होगा जबकि स्विस ओपन चैम्पियन एचएस प्रणय का सामना थाईलैंड के बूनसाक पोनसाना से होगा। कनाडा ओपन के विजेता बी. साई प्रणीत कोरिया के ली ह्युन इल से भिड़ेंगे। पुरूष युगल में रियो ओलंपियन मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी ने नाम वापस ले लिया है। पुरूष एकल क्वालीफायर में समीर वर्मा की भिड़ंत ब्राजील के यगोर कोएल्हो डि ओलिवियेरा से होगी।

प्रमुख खबरें

Myanmar Election 2025 । लोकतंत्र का दिखावा? बंदूकों के साये में हो रहे मतदान पर उठा सवाल

बच्चों की टॉफी जिद का हेल्दी तोड़: घर पर बनाएं चुकंदर-आंवला कैंडी, सेहत संग स्वाद का संगम

Shashi Tharoor ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन, कांग्रेस में बड़े सुधारों की वकालत की

Digvijay Singh के पोस्ट से कांग्रेस में हलचल, RSS प्रेम पार्टी में पर छिड़ी जंग