आ गया वर्ल्ड कप का शेड्यूल, कुछ इस तरह से है टीम इंडिया

By अनुराग गुप्ता | Apr 05, 2019

इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप, क्रिकेट के जनक इंग्लैंड वालों की सरजमीं पर होने जा रहा है। इसमें विश्वभर से कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी, भारतीय क्रिकेट टीम मजबूत टीमों में से एक है।

 

भारत में क्रिकेट का क्रेज जितना है, सफलता भी उतनी ही है। क्रिकेट इतिहास के 2 वर्ल्ड कप ट्राफी यहाँ भी हैं और कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ से लेकर धोनी, कोहली तक के ऐतिहासिक क्रिकेटर इस जर्नी का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या ज्यादा बदलाव करके खुद के जाल में फंस गई टीम इंडिया?

भारत ने सबसे पहले वर्ल्ड 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था, इसके बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 28 साल बाद 2011 में भारतियों को यह कप सौंपा था।

 

2015 में भारतीय टीम फिर से धोनी की आगुवाई में उतरी थी लेकिन, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की धरती पर कारनाम दोहरा न सकी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 5वीं बार वर्ल्ड कप लपक डाला था।

 

बहरहाल क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बहुत नजदीक है, 30 मई से इसका शुभारम्भ हो जायेगा और पहला ही मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जायेगा।

 

उम्मीद है विश्वकप 2015 व 2018-19 के बुरे दौरों को नजरअंदाज करते हुए, भारतीय टीम साकारत्मक दृष्टिकोण से इंग्लैंड की धरती पर कदम रखेगी। ICC द्वारा जारी 9 मैचों के कार्यक्रम को भारतीय टीम अपनी तरफ रखने की कोशिश करेगी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम की जान हैं गेंदबाज, हिन्दुस्तान देख रहा है वर्ल्ड कप जीतने का सपना

और उम्मीद रहेगी 9 जुलाई से 14 जुलाई के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबलों में बाजी मारते हुए भारतीय टीम, हर मैदान फतेह करे।

 

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 टीम इंडिया शेड्यूल

 

30 मई से विश्वकप शुरू हो जायेगा लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का यह सफर 5 जून से शुरू होगा, पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका का खिलाफ होगा जबकि जिस मैच सबको बेसब्री से इंतजार है वह 16 जून को खेला जायेगा।

 

5 जून, 2019: दक्षिण अफ्रीका (साउथेम्प्टन)

9 जून, 2019: ऑस्ट्रेलिया (ओवल)

13 जून, 2019: न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)

16 जून, 2019: पाकिस्तान (मैनचेस्टर)

22 जून, 2019: अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)

27 जून, 2019: वेस्ट इंडीज (मैनचेस्टर)

30 जून, 2019: इंग्लैंड (बर्मिंघम)

2 जुलाई, 2019: बांग्लादेश (बर्मिंघम)

6 जुलाई, 2019: श्रीलंका (लीड्स)

9 जुलाई, 2019: पहला सेमीफाइनल (ओल्ड ट्रैर्फड)

1 जुलाई, 2019: दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन)

14 जुलाई, 2019: फाइनल (लॉर्ड्स)

 

- अनुराग गुप्ता

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला