Indian वॉकर अक्षदीप, प्रियंका ने मिश्रित रिले में Paris Olympics के लिये क्वालीफाई किया

By Prabhasakshi News Desk | Apr 21, 2024

अंताल्या । अक्षदीप सिंह और प्रियंका गोस्वामी की भारत की मिश्रित रिले टीम ने यहां विश्व एथलेटिक्स पैदल चाल टीम चैम्पियनशिप में 18वें स्थान पर रहकर पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया। शीर्ष 22 टीमें स्वत: पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करेंगी। भारतीय जोड़ी ने सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन करते हुए 42 . 195 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे पांच मिनट तीन सेकंड में पूरी की। 


मिश्रित टीम रिले वॉक में पुरूष और महिला खिलाड़ी को वैकल्पिक रूप से यह दूरी तय करनी होती है। पुरूष खिलाड़ी 12 . 195 किलोमीटर चलता है और फिर महिला 10 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसके बाद पुरूष और महिला दस दस किलोमीटर चलते हैं। हर चरण के शुरू होने से पहले 20 मीटर चेंजओवर के लिये होते हैं। इटली की टीम ने स्वर्ण पदक जीता जबकि जापान दूसरे और स्पेन तीसरे स्थान पर रहा।

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी