विदेशी टेबल टेनिस कोच मासिमो कोसटेनटिनी ने छोड़ा भारतीय टीम का साथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2018

नयी दिल्ली। विदेशी टेबल टेनिस कोच मासिमो कोसटेनटिनी ने निजी कारणों से भारतीय टेबल टेनिस टीम के साथ अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सचिव एमपी सिंह ने पीटीआई को इसकी पुष्टि की। सिंह ने कहा, ‘इटली में उनके रेस्टोरेंट को लेकर कोई समस्या है। उन्हें हाई परफोर्मेन्स निदेशक के रूप में काम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ से भी पेशकश मिली है। एक अन्य कारण यह है कि वह परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं।’

सितंबर 2016 में दो साल के अनुबंध पर भारतीय कोच के रूप में वापसी करने वाले कोसटेनटिनी के मार्गदर्शन में इस साल भारतीय टीम ने दो एतिहासिक प्रदर्शन किए। मनिका बत्रा ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल का स्वर्ण पदक जीता जबकि शरत कमल की अगुआई वाली भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर एशियाई खेलों में अपना पहला पदक जीता। शरत और मनिका ने एशियाई खेलों की एकल स्पर्धा के कांस्य पदक भी जीते।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya पर धीमी ओवरगति के लिये एक मैच का निलंबन, 30 लाख रूपये जुर्माना

HD Deve Gowda Birthday: देश के 11वें पीएम बने थे एचडी देवगौड़ा, आज मना रहे 91वां जन्मदिन

Haryana Accident: नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत

कन्हैया पर भाजपा के ‘गुंडों’ ने हमला किया, ये हताशा का प्रमाण है : कांग्रेस