रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा, भारत का निकट अवधि में राजकोषीय घाटा अनुमान से अधिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2021

नयी दिल्ली। रेटिंग एजेंसी फिच ने आम बजट पर अपनी टिप्पणी में कहा कि निकट अवधि में भारत का राजकोषीय घाटा अनुमान से अधिक है और मध्यम अवधि में समेकन की गति उम्मीद से धीमी है। भारत, जिसे फिच जैसी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से अक्सर शिकायत रहती है कि उनकी रेटिंग अर्थव्यवस्था की बुनियादी बातों को प्रतिबिंबित नहीं करता है, ने सोमवार को पेश किए गए आम बजट 2021-22 में कहा कि इस समय राजकोषीय घाटा जीडीपी के 9.5 प्रतिशत से अधिक है, जबकि उसका लक्ष्य इसे 3.5 प्रतिशत पर रखने का था।

इसे भी पढ़ें: नए साल में ऑटो सेक्टर लाया बहार, इन तीन कंपनियों की बढ़ी बिक्री

अगले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 6.8 प्रतिशत है। फिच रेटिंग्स की एशिया-प्रशांत सावरेन दल के निदेशक जेरेमी जुक ने कहा, ‘‘भारत में केंद्र सरकार द्वारा एक फरवरी को पेश किए गए बजट में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य अधिक है, मध्यम अवधि में समेकन उम्मीद से अधिक धीमा है।’’ जूक ने आगे कहा, ‘‘हमने वृद्धि संभावनाओं और भारी सार्वजनिक ऋण की चुनौतियों तथा महामारी के प्रकोप के मद्देनजर जून 2020 में नकारात्मक दृष्टिकोण के साथ भारत की रेटिंग को ‘बीबीबी-’ पर रखा था।’’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के बजट में बड़े पैमाने पर खर्च का ऐलान किया, जिसका एक बड़ा हिस्सा उधारी के जरिए पूरा किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 का बॉक्स ऑफिस पर दम घुटने का दर्द: कपिल शर्मा ने धुरंधर पर मढ़ा हार का ठीकरा, जनवरी में री-रिलीज की उम्मीद

इधर मिलने वाले थे ट्रंप-जेलेंस्की, उधर रूस ने कीव को मिसाइल और ड्रोन से दहलाया

सीरिया में मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान धमाका, भड़का मुस्लिम देश

Japan: रबर फैक्ट्री में कई लोगों पर चाकू से हमला, सिरफिरे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार