By रितिका कमठान | May 03, 2024
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने ऐसी घोषणा की है, जिसके बाद उसके कर्मचारी खुशी से फूले नहीं समा रहे है। इंडिगो इस बार कर्मचारियों को शानदार बोनस देने की तैयारी में है। कंपनी ने इसकी जानकारी कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल के जरिए दी है।
इंडिगो ने कर्मचारियों को बताया है कि वो डेढ़ महीने का मूल वेतन के बराबर एकमुश्त स्पेशल बोनस देगा। कर्मचारियों को ये सूचना मिलने के बाद वो काफी खुश है। खासबात है कि एयरलाइन ने कर्मचारियों को ये खुशखबरी चौथी तिमाही और पूरे साल के नतीजों की घोषणा से पहले दी है। इस घोषणा से कर्मचारियों की बांछे खिल गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350 विमानों के लिए ऑर्डर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों को भेजे गए एक संदेश में एयरलाइन ने कहा कि वह ‘डेढ़ महीने के मूल वेतन’ के बराबर एकमुश्त विशेष बोनस देगी। बोनस राशि कर्मचारियों के मई के वेतन के साथ अनुग्रह राशि के रूप में दी जाएगी। गौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइन घरेलू विमानन बाजार में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है। ऐसे में इंडिगो कंपनी के वास्तविक परिचालन एवं वित्तीय परिणामों के आधार पर सालाना बोनस देती है। एयरलाइन लगातार पांच तिमाहियों से शानदार मुनाफा कमा रही है। अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में इसका शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 2,998.1 करोड़ रुपये रहा था। इसकी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2023 के अंत में एयरलाइन के 33,045 कर्मचारी थे। बता दें कि कंपनी शेयर बाजार में भी लिस्टेड है। कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो ये 1.58 लाख करोड़ रुपये का है।