By Ankit Jaiswal | Dec 11, 2025
इंडिगो एयरलाइन ने हाल के दिनों में हुई उड़ान रद्दीकरण और भारी अव्यवस्था के बीच अपने यात्रियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। मौजूद जानकारी के अनुसार कंपनी 3, 4 और 5 दिसंबर को घंटों फंसे रहे और गंभीर रूप से प्रभावित हुए यात्रियों को 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर दे रही हैं। बता दें कि यह वाउचर उन रिफंड और सरकारी मुआवज़े के अलावा होंगे, जो एयरलाइन नियमों के तहत पहले से देना अनिवार्य है।
एयरलाइन ने स्वीकार किया कि कई यात्रियों को लंबी देरी, भीड़भाड़ और तकनीकी समस्याओं के कारण भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इंडिगो ने कहा है कि यात्रियों को दिए जा रहे वाउचर अगले 12 महीनों तक किसी भी यात्रा के लिए इस्तेमाल किए जा सकेंगे। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ऑपरेशनल गड़बड़ियों और फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) को सही तरीके से लागू न करने के कारण बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हो गई थीं, जिससे एक तरह का एविएशन संकट पैदा हो गया था।
एयरलाइन की ओर से बताया गया है कि सभी रद्द उड़ानों के लिए रिफंड प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अधिकांश यात्रियों के खातों में राशि वापस आ चुकी है। वहीं, ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स के जरिए बुकिंग कराने वाले यात्रियों के रिफंड भी जल्द दिखने लगेंगे।
मौजूद जानकारी के अनुसार इंडिगो को मौजूदा सरकारी दिशा-निर्देशों के तहत 5,000 से 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त मुआवज़ा भी देना है। यह उन यात्रियों के लिए है जिनकी उड़ानें उड़ान भरने से 24 घंटे पहले के भीतर रद्द की गई थीं।
इधर, डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को विस्तृत रिपोर्ट और डेटा के साथ तलब किया है। वह गुरुवार दोपहर 3 बजे नियामक के सामने पेश होंगे। एयरलाइन का कहना है कि वह गुरुवार को 1,950 से अधिक उड़ानें संचालित करने की तैयारी में है, जबकि विंटर शेड्यूल के तहत यह संख्या सामान्य तौर पर 2,200 से अधिक रहती हैं। सरकार ने इंडिगो को स्थिरता लाने और रद्दीकरण कम करने के लिए पहले ही 10% उड़ानें कम करने के निर्देश दिए थे।