यात्रियों को बड़ी राहत, IndiGo ने कैंसलेशन और रीशेड्यूलिंग पर दी पूरी छूट, 1,650 से ज्यादा उड़ानें शुरू

By एकता | Dec 07, 2025

इंडिगो एयरलाइन ने रविवार को घोषणा की कि उसकी उड़ानों को सामान्य करने का प्रयास तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। एयरलाइन ने बताया कि उसके कुल 138 डेस्टिनेशन में से 137 पर परिचालन फिर से शुरू हो गया है।


उड़ानों और समय परफॉर्मेंस में सुधार

एक बयान में, इंडिगो ने कहा कि वह अब 1,650 से ज़्यादा उड़ानें संचालित करने की ओर बढ़ रही है, जो पिछले दिन की 1,500 से ज्यादा उड़ानों से अधिक है। एयरलाइन ने अपनी समय परफॉर्मेंस में भी बड़ा सुधार होने की जानकारी दी है, जो एक दिन पहले के 30 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 75 प्रतिशत हो गई है।

 

इसे भी पढ़ें: इंडिगो की उड़ानें बाधित होने पर DGCA का कड़ा रुख, अकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस


यात्रियों को छूट और चौबीसों घंटे काम

यात्रियों को हुई असुविधा को देखते हुए, इंडिगो ने 15 दिसंबर 2025 तक की बुकिंग के लिए कैंसलेशन और रीशेड्यूलिंग के अनुरोधों पर पूरी छूट देने की घोषणा की है। एयरलाइन ने यह भी आश्वासन दिया है कि रिफंड और बैगेज से संबंधित प्रक्रियाएं 'पूरी तरह से चालू' हैं, क्योंकि टीमें सामान्य सेवाओं को बहाल करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर