इंदौर हवाई अड्डे को हफ्ते में दूसरी बार बम विस्फोट की फर्जी धमकी, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2024

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे को इस हफ्ते में दूसरी बार बम विस्फोट की फर्जी धमकी मिलने के बाद पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के निदेशक के आधिकारिक ई-मेल खाते पर बुधवार रात संदेश भेजकर इस परिसर में बम विस्फोट की धमकी दी। 

 

इसे भी पढ़ें: पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना विकास की कोशिश होनी चाहिए : Priyanka Gandhi


उन्होंने बताया,‘‘हवाई अड्डे के भीतर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस की जांच में यह धमकी फर्जी साबित हुई।’’ शर्मा ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 507 (गुमनाम संचार के जरिये आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को भी इंदौर और देश के अन्य शहरों के हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में भी इंदौर के एरोड्रम थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रमुख खबरें

Rajasthan : सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिस्थितिजन्य साक्ष्य से तभी सजा संभव जब दोष सिद्ध हो: Supreme Court

PM Modi ने Goa Liberation Day पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया

Kerala के वालयार में चोरी के संदेह में झारखंड निवासी की पीट-पीटकर हत्या