IND vs AUS Final : अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल, वार करने की तैयारी में रोहित ब्रिगेड

By रितिका कमठान | Nov 19, 2023

अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल मैच होने वाला है। इस मैच को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की टीमें पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम की कोशिश है कि इस बार खिताब पर कब्जा कर तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीते।

 

इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीत का फाइनल मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया के सामने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया आठ मैच जीत कर फाइनल तक का सफर पूरा कर चुकी है। सेमी फाइनल मुकाबले में 15 नवंबर को भारत ने न्यूजीलैंड को और 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। इस वर्ल्ड कप में भारत की निगाहें अब तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर है। 

 

भारतीय टीम इससे पहले वर्ष 1982 में और इसके बाद 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम रिकॉर्ड पांच बार 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में पुरुष क्रिकेट विश्व कप जीत चुकी है। कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने 1983 में जब विश्व कप का खिताब जीता था तब टीम के खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार देने के लिए क्रिकेट की प्रशंसक लता मंगेशकर को ‘कॉन्सर्ट’ करना पड़ा था। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम 2011 में जब दूसरी बार विश्व चैम्पियन बनीं तब तक बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अरब रुपये का मालिक बन चुका था।

 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख 30 हजार दर्शक बैठकर फाइनल मैच देखेंगे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम में रोहित ब्रिगेड ऑस्ट्रेलिया टीम का छठी बार किताब जीतने का सपना तोड़ने मैदान में उतरेगी। 

 

रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद में खास इतिहास रचने वाले हैं। अहमदाबाद में रोहित ने कुल 6 वनडे मुकाबले खेले हैं जहां उनके बल्ले से 51.16 के एवरेज और 103.02 स्ट्राइक रेट से 307 रन निकले हैं। अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन अब तक राहुल द्रविड़ के बल्ले से निकले हैं जिन्होंने 342 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा इस रिकार्ड को तोड़ने के बेहद करीब है। भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच के 36 रन बनते ही अहमदाबाद के इस स्टेडियम में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि इस स्टेडियम पर विराट कोहली का बल्ला कुछ खास रंग नहीं जमा पाता है।

 

टॉस की होगी अहम भूमिका

फाइनल मैच में रोहित शर्मा अगर टॉस जीत जाते हैं तो संभावना है कि पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लें ताकि विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सके। इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रोहित शर्मा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पूरा फोकस रखेंगे। पूरे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों ही खिलाड़ी शानदार फार्म में चल रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 10 माचो के दौरान 55 की एवरेज से 550 रन बना चुके हैं जबकि विराट कोहली 10 मैच खेल कर 101.57 की औसत से 711 रन बना चुके हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील