European देशों में मुद्रास्फीति घटकर 6.9 प्रतिशत पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2023

लंदन। यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 20 यूरोपीय देशों में मार्च के दौरान मुद्रास्फीति दर घटकर 6.9 प्रतिशत पर आ गई। यह एक साल का सबसे निचला स्तर है। हालांकि खाने के सामान के दाम में तेजी अभी भी जारी है। वहीं महीनों तक बढ़ने के बाद ऊर्जा के मूल्य में तीव्र गिरावट आई है जिससे महंगाई दर घटी है। यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टेट के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यूरो मुद्रा के चलन वाले 20 देशों में उपभोक्ता मूल्य फरवरी के 8.5 प्रतिशत से कम हो गई है।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: बाजार के नाम रहा दिन, सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूती के साथ बंद

महंगाई दर अक्टूबर में 10.6 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से एक साल के सबसे निचले स्तर पर है। इस दौरान भोजन, शराब और तंबाकू की कीमतों में 15.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह पिछले महीने 15 प्रतिशत थी। हालांकि, पिछले वर्ष दहाई अंक में बढ़ने के बाद ऊर्जा की कीमतें अब 0.9 प्रतिशत तक घट गईं। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से तेल और गैस की कीमतों में उछाल के चलते इन देशों में महंगाई दर बढ़ी है। लेकिन अब हल्की सर्दी और अन्य स्रोतों से गैस के भंडारण से कुछ राहत मिलने के संकेत हैं।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला