ढीठ पाक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास किया सीजफायर का उल्लंघन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2019

जम्मू। पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें उसने अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, पाकिस्तानी गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास, पुंछ जिले के दिगवार क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास और राजौरी जिले के नौशेरा तथा लाम में ये घटनाएं हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: पोम्पिओ ने महाभियोग जांच को लेकर कांग्रेस पर परेशान करने का आरोप लगाया

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह दिगवार सेक्टर में छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी कुछ घंटों तक चली। शाम के समय, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा और लाम क्षेत्रों को निशाना बनाया, जिसके बाद भारतीय सेना ने भी उसका मजबूत और प्रभावी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने तक सीमा पार से गोलाबारी जारी थी।

इसे भी पढ़ें: डेमोक्रेट एलिजाबेथ वॉरेन ने कश्मीर को लेकर जताई चिंता

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने शाम 7.10 बजे के आसपास हीरानगर सेक्टर में मान्यारी और चड़वाल को निशाना बनाया, जिसका सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी है और आगे की जानकारियों की प्रतीक्षा है।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा