Instagram पर अब बायो में 5 लिंक्स कर सकते हैं एड

By विंध्यवासिनी सिंह | May 26, 2023

इसमें कोई शक नहीं है कि, आज की युवा पीढ़ी अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर खर्च कर रही है, और अपने नए नए थॉट्स अपने नए नए एक्टिविटी के लिए वह सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म का खूब इस्तेमाल कर रही है। 


इन सब में अगर सबसे अधिक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की इस समय बात करें तो वह इंस्टाग्राम है, इंस्टाग्राम पर जब से रील बनाने की सुविधा शुरू हुई है, तब से युवा पीढ़ी के पास एक नया एक्टिविटी का संसाधन मिल गया है। 


युवाओं के इस रुझान को ध्यान में रखते हुए तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रोज नए नए अपडेट आ रहे हैं, ताकि लोगों का इंट्रेस्ट बना रहे। इसी के तहत Instagram एक नया फीचर ला रहा है, जिसके तहत अब इंस्टाग्राम के यूजर अपने प्रोफाइल में 5 लिंक तक ऐड कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले जब आप इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल बनाते थे तो आपको सिर्फ एक लिंक ऐड करने की सुविधा मिलती थी। 

इसे भी पढ़ें: Infinix Note 12 फोन लेने की सोच रहे हैं, तो इस भारी डिस्काउंड पर नजर डालें

वहीं अगर कोई यूजर प्रोएक्टिव होकर अपने प्रोफाइल में एक से ज्यादा लिंक जोड़ने का प्रयास करता था, तो उसे थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना पड़ता था। इंस्टाग्राम को बहुत ज्यादा समय नहीं लगा यह समझने में कि अब उसे इस फीचर को अपडेट करना चाहिए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके और देखिए अब आप आसानी से अपने प्रोफाइल में एक से ज्यादा लिंक ऐड कर सकते हैं, और इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत भी नहीं पड़ने वाली है। 


तो आईये चलते हैं और जानने का प्रयास करते हैं कि आप कैसे अपने प्रोफाइल में एक से अधिक लिंक को ऐड कर पाएंगे आइए जानते हैं 


एंड्रॉयड यूजर्स कैसे करें बायो में कई लिंक ऐड


अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक से अधिक प्रोफाइल ऐड करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ओपन करना होगा और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको देखने को मिलेगा कि स्क्रीन के टॉप पर एडिट प्रोफाइल का ऑप्शन दिख रहा है। 


यहां पर क्लिक करेंगे तो आपको दिखाई देगा कि एक्सटर्नल लिंक लिखा हुआ आ रहा है, इसके बाद आप इस पर टैप करते हैं, तो यहां से आप 5 लिंक ऐड कर सकते हैं। इसके बाद एक्सेप्ट का बटन दबाएं और सेव कर लें। 


आईओएस यूजर्स कैसे करें बायो में लिंक ऐड


यह प्रक्रिया लगभग एंड्राइड की तरह है और यहां पर आपको अपने आईफोन में इंस्टाग्राम ओपन करना होगा तथा प्रोफाइल पर टैप करके प्रोफाइल में जाना होगा। यहां भी जब आप एडिट प्रोफाइल टैप करते हैं, तो आपको एड एक्सटर्नल लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां पर आप लिंक ऐड करके डन का बटन दबा दें और अपने एडिट को सेव करना ना भूले।

  

तो इस प्रकार से आप आसानी से एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही तरह के मोबाइल में इंस्टाग्राम में 5 लिंक ऐड कर सकते हैं। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis