Rajasthan में कड़ाके की सर्दी, अनेक इलाकों में घना कोहरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2026

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और सोमवार सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आने तथा घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार सुबह बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया। इस दौरान कहीं कहीं शीत दिन और अति शीतदिन दर्ज किया गया।

इस दौरान न्यूनतम तापमान वनस्थली में 4.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही, दौसा व गंगानगर में 5.4 डिग्री, सीकर में 5.5 डिग्री, पाली में 5.6 डिग्री और अजमेर में 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी जयपुर के कई इलाकों में सुबह धुंध छाई रही। बीकानेर, कोटा तथाउदयपुर संभाग में अनेक जगह घना कोहरा छाया रहा।

तापमान में गिरावट और धूप नहीं निकलने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। राजमार्ग पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। प्रशासन ने शहरों में कई जगह रैन बसेरे बनाए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की और गिरावट आ सकती है। कुछ भागों में शीतलहर चलेगी। वहीं अनेक इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Sonu Sood ने आवारा कुत्तों के लिए वैक्सीनेशन, स्टेरिलाइज़ेशन की अपील की, कहा- दयालुता को चुनें

पुरानी यादें और गहरा सम्मान... Shatrughan Sinha ने Reena Roy को जन्मदिन पर दी बधाई, कभी बायोग्राफी में बताया था खास दोस्त

उम्र पर सवाल उठाने वालों को Mitchell Starc का जवाब, Ashes के हीरो बोले- Retirement का कोई प्लान नहीं

घरेलू आतंकवाद VS प्रोपेगेंडा: महिला की हत्या पर गवर्नर और होमलैंड सिक्योरिटी आमने-सामने, ICE की एंट्री को रोकेंगे मिनेसोटा नेशनल गार्ड