Uttarakhand के ऋषिकेश में हुआ International Yoga Festival का आगाज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2024

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को यहां गंगा तट पर एक रिसॉर्ट में एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन किया और कहा कि योग को भारतीय संस्कृति के प्रतीक के रूप में पूरी दुनिया में पहचान मिली है।

पर्यटन मंत्री ने कहा, ‘‘योग के माध्यम से मन को प्रसन्न और तन को तंदुरुस्त रखा जा सकता है। यह नशे की आदत से लड़ने में भी मददगार साबित हो सकता है।’’ इस कार्यक्रम में ‘द आर्ट ऑफ लिविंग’, ईशा फाउंडेशन (कोयंबटूर), मानव धर्म रिमी, कृष्ण आचार्य योग मंदिरम (चेन्नई), राममणि अयंगर मेमोरियल योग संस्थान और शिवानंद आश्रम जैसे प्रसिद्ध संस्थान भाग ले रहे हैं।

इसका समापन 21 मार्च को होगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से गंगा रिसॉर्ट में वार्षिक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद योग प्रेमियों को संबोधित करते हुए योगाचार्य स्वामी सुखबोधानंद ने कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हर किसी को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत