असहिष्णुता और बहुसंख्यकवादी राजनीति को भारत के ‘सॉफ्ट पावर’ को कमजोर करने नहीं दिया जा सकता: थरूर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत के लिए एक पूंजी रहे बहुलवाद को अपने ही देश में आज खतरा है और ऐसे में धार्मिक असहिष्णुता एवं बहुसंख्यकवादी राजनीति को देश के ‘सॉफ्ट पावर’ को कमजोर नहीं करने नहीं दिया जा सकता। फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि भारत को यह सरजमीं बने रहना चाहिए जहां स्वतंत्र प्रेस और समृद्ध मीडिया के साथ हम एक समाज के तौर पर बेहतर इबारतें गढ़ते रहें। कांग्रेस के लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘ हमें ‘सॉफ्ट पावर’ और ‘हार्ड पावर’ दोनों की जरूरत है। मैं भारत से जुड़ी उन खूबियों के महत्व पर जोर देना चाहता हूं जो दुनिया को अपील करती हैं। मूल्यवान बहुलवाद जो विश्व स्तर भारत के लिए एक पूंजी रहा है वो आज हमारे देश में ही खतरे में है।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘हमारा लोकतंत्र और विरोध, फल-फूल रहा मीडिया, हमारे नागरिक अधिकार मंच, हमारा निष्पक्ष चुनाव और हमारे विभिन्न राजनीतिक दल सभी भारत को दुनिया के सामने बहुत सकारात्मक रूप में पेश करते हैं।’’ थरूर के मुताबिक यह जरूरी है कि भारत ऐसा नहीं होने दे कि धार्मिक असहिष्णुता एवं बहुसंख्यकवादी राजनीति को देश के ‘सॉफ्ट पावर’ को कमजोर करें।

प्रमुख खबरें

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी