देश की अर्थव्यवस्था, प्रधानमंत्री की नीतियों पर निवेशकों का अटूट भरोसाः वैष्णव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2025

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि निवेशकों ने भारत की अर्थव्यवस्था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और देश की प्रतिभा में अटूट भरोसा जताया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने यह बात जापानी सेमीकंडक्टर कंपनी रेनेसा के नोएडा में नए डिजाइन सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने भारत-पाकिस्तान सैन्य गतिरोध के बाद निवेशकों की धारणा को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा, ‘‘हमारे देश की अर्थव्यवस्था, प्रधानमंत्री की नीतियों, देश में मौजूद बेहतरीन प्रतिभाओं और जिस व्यवस्थित ढंग से हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, उसके बारे में लोगों में बहुत उच्च स्तर का विश्वास है।’’

वैष्णव ने निवेशकों पर किसी भी तरह के असर से इनकार करते हुए कहा, ‘‘हर कोई बहुत तेजी से भारत आना चाहता है।’’ रेनेसा नोएडा स्थित डिजाइन सेंटर में सबसे उन्नत सेमीकंडक्टर ‘थ्री नैनोमीटर चिप’ को डिजाइन करेगी, जो भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब