IOC ने शिमला के बाहर पेट्रोल पंप पर शुरू किया ‘बाइकर्स कैफे’, बाइक से यात्रा जाने वाले लोगों को मिलेगी राहत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2022

नयी दिल्ली। ईंधन की खुदरा बिक्री में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन (आईओसी) विभिन्न तरह के ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह की पेशकश के जरिए बाजार में अपना दबदबा कायम रखना चाहती है। इसी क्रम में उसने अनोखे किस्म का ‘बाइकर्स कैफे’ शुरू किया है जो हिमालय में बाइक से यात्रा जाने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह का पहला कैफे शिमला के निकट शुरू किया गया है। चंडीगढ़-मनाली और चंडीगढ़-काजा क्षेत्र में भी ऐसी पेशकश की जाएगी। आईओसी ने शिमला के ठीक बाहर शोगी में स्थित अपने सबसे लोकप्रिय पेट्रोल पंपों में से एक पर ‘बाइकर्स कैफे’ शुरू किया है। इसमें मोटरसाइकिल पार्क करने की जगह और आराम स्थल है। इसके अलावा यहां लिप गार्ड, सनस्क्रीन लोशन, दस्ताने, रेनकोट, तिरपाल जैसी जरूरत की चीजें और वाईफाई सुविधा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: ग्राहकों के लिए BSNL लाया है सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, 49 रुपये में कॉलिंग और डेटा का ले मजा

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम केवल ईंधन नहीं बेच रहे बल्कि बाइकर को ऐसी सेवाओं की पेशकश भी कर रहे हैं जिनकी उन्हें जरूरत हो सकती है।’’ आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में जगह की कमी के कारण, पेट्रोल-डीजल पंपों जैसी सुविधाएं ही मिल पाती हैं। हालांकि शेागी में चार दशक पहले बने भारती फिलिंग स्टेशन के पास बड़ा क्षेत्रफल है जिसका उपयोग बैठने की निजी जगह, शौचालय, पार्किंग और कैफेटेरिया जैसी सेवाओं के लिए किया गया। यहां मोटरसाइकिल के लिए पार्किंग की जगह, साफ शौचालय, गरम पानी की सुविधा, बैठने की जगह, हीटर की सुविधा वाला कैफेटेरिया और बीएसएनएल एसटीडी बूथ तथा वाईफाई सुविधा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने महसूस किया कि आईओसी को इस बाजार में चतुराई से कदम जमाए रखने होंगे क्योंकि यहां सार्वजनिक उद्यमों के अलावा निजी संचालकों की ओर से भी बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM