iPhone यूजर्स के लिए जल्द बदल जाएगा WhatsApp, देखें पहली झलक

By Kusum | Sep 07, 2025

चैटिंग ऐप के रूप में WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत और दुनियाभर के लोग कर रहे हैं। कंपनी भी लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स और अपडेट्स लेकर आती रहती है। वहीं, अब कंपनी iOS यूजर्स यानी आईफोन वालों के लिए एक बड़ा विजुअल चेंज करने की तैयारी में दिख रही है। WhatsApp के नए Beta अपडेट में ये पता चलना है कि कंपनी iOS 26 के लिए ऐपल का नया Liquid Glass डिजाइन लेकर आ सकती है। यानी WhatsApp में भी आपको लिक्विड ग्लास डिजाइन देखने को मिल सकता है जो ऐप के लुक को पूरी तरह से बदल कर रख देगा। 


जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि, ऐपल जल्द ही iOS 26 का स्टेबल अपडेट जारी करने वाला है। जिसमें आपको लिक्विड ग्लास इंटरफेस देखने को मिलेगा। खास बात ये है कि इसमें ग्लास जैसी ट्रांसपेरेंसी और फ्लूइड विजुअल इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं। 


इतना ही नहीं बैकग्राउंड लेयर्स, बटन और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू में हल्की डेप्थ, रिफ्लेक्शन और मूवमेंट के हिसाब से चेंज दिखाई देता है। यानी इस अपडेट के साथ न सिर्फ आपका UI बल्कि WhatsApp भी बदल जाएगा। इसके जरिए कंपनी ऐप्स को ज्यादा इंटरएक्टिव और मॉर्डन बना देगी। 


WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि WhatsApp ने iOS 26 SDK के साथ नया ऐप कंपाइल करना स्टार्ट कर दिया है। इसके लिए सबसे पहले नेविगेशन बार और बॉटम टैब्स को लिक्विड ग्लास लुक में बदला गया है। हालांकि, इसके बाद कंपनी धीरे-धीरे बटन, मेन्यू और बाकी इंटरफेस के एलिमेंट्स को भी बदल सकती है। 

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें

Greater Noida । MCA छात्र की आत्महत्या से हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें, जानिए क्या है पूरा मामला

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव