आईपीआई ने मोदी से विवादास्पद राजस्थान विधेयक वापस लेने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2017

नयी दिल्ली। इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह राजस्थान सरकार को निर्देश दें कि वह विवादित अध्यादेश को खारिज करे और उस विधेयक को वापस ले जो सरकारी अधिकारियों के गलत कामों से जुड़े आरोपों के बारे में खबर देने से मीडिया को रोकता है।

वियना स्थित आईपीआई की कार्यकारी निदेशक बारबरा ट्रिओन्फी ने मोदी को लिखे एक खत में आपराधिक कानून (राजस्थान संशोधन) अध्यादेश, 2017 को ‘‘कठोर’’ करार दिया और कहा कि यह भारतीय संविधान की धारा 19 का उल्लंघन करता है जो अभिव्यक्ति की आजादी की गारंटी देती है। पत्र में कहा गया है, ‘‘अब हमें समझ में आया कि राजस्थान सरकार ने राज्य विधानसभा में विधेयक पेश किया जिससे अध्यादेश के कठोर प्रावधानों को राज्य के स्थायी कानून में बदला जा सके।’’राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अलग से लिखे गये एक पत्र में ट्रिओन्फी ने उनसे राज्य विधानसभा में पेश किये गये विधेयक और अध्यादेश को वापस लेने का अनुरोध किया।

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी