IPL Updates 2021। प्लेऑफ के लिए होगी कड़ी टक्कर, MI को चाहिए किस्मत का साथ

By अनुराग गुप्ता | Oct 08, 2021

दुबई। शुभमन गिल के अर्धशतक के बाद लॉकी फर्ग्युसन और शिवम मावी की तूफानी गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अंतिम लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स को 86 रन से हराकर प्ले आफ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत कर दिया। केकेआर के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम फर्ग्युसन और मावी की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गई।  

इसे भी पढ़ें: आईपीएल में सट्टेबाजी का आरोपी आगरा में गिरफ्तार 

नहीं टिक पाए RR के जाबाज 

रॉयल्स की ओर से राहुल तेवतिया और शिवम दुबे ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। गिल ने 44 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेलने के अलावा वेंकटेश अय्यर के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन भी जोड़े जिससे केकेआर ने चार विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

आपको बता दें कि 3 टीमें आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। हालांकि प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर केकेआर है। आज दो टीमों का एक ही समय पर मुकाबला होना है। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगा और दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।

MI को चाहिए किस्मत का साथ 

साल 2020 में आईपीएल का खिताब उठाने वाली टीम मुंबई इंडियंस के पास 13 मैचों में महज 12 प्वॉइंट्स हैं, वहीं केकेआर के 14 प्वॉइंट्स हैं। ऐसे में अगर SRH आज जीत दर्ज करती है तो उसके भी 14 प्वॉइंट्स हो जाएंगे लेकिन नेट रनरेट MI और KKR से काफी कम हैं। ऐसे में अगर मुंबई 170 रनों से मुकाबले को जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन क्या ऐसा हो पाएगा। यह तो शाम को ही पता चलेगा। 

इसे भी पढ़ें: राहुल की ताबड़तोड़ पारी से पंजाब किंग्स की जीत, धोनी एंड कंपनी की लगातार तीसरी हार 

क्या RCB के खिलाड़ी दिखा पाएंगे अपना दम ? 

वहीं, प्लेआफ में जगह बना चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पिछले मैच की हार को भुलाकर आखिरी राउंड रॉबिन मैच में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अगले दौर में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी। दिल्ली के 13 मैचों में 20 अंक है और उसका शीर्ष दो में रहना तय है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बुधवार को मिली हार के बाद आरसीबी का अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहना कठिन हो गया है। उसके 16 अंक है और नेट रनरेट भी दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स से कम है।

एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कोहली और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाजों का चलना बेहद आवश्यक है तभी आरसीबी मुकाबले में अपनी पकड़ को मजबूत कर पाएगी।

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी