IPL 2022। राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचना तय ! लखनऊ के खिलाफ दर्ज की 24 रनों की जीत

By अनुराग गुप्ता | May 15, 2022

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 24 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। हालांकि लखनऊ की हार का दोषी केएल राहुल को माना जाएगा क्योंकि उनका बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा एकमात्र दीपक हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन किया। 

इसे भी पढ़ें: ऋद्धिमान साहा का अर्धशतक, गुजरात टाइटंस ने शीर्ष दो में पक्की की अपनी जगह, CSK को 7 विकेट से हराया 

मार्कस स्टोइनिश ने लखनऊ को जीतने का प्रयास किया। आखिरी ओवर में लखनऊ को 34 रन चाहिए था। ऐसे में पहली गेंद पर मार्कस स्टोइनिश ने प्रसिद्ध कृष्णा को सामने शानदार छक्का जड़ा लेकिन दूसरी गेंद में आउट हो गए।

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ऐसे में टीम में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इस मैच में ऑरेंज कैप जोस बटलर का बल्ला नहीं चला। उन्हें लखनऊ के आवेश खान ने अपना शिकार बनाया। हालांकि बाकी के बल्लेबाजों ने मिश्रित प्रदर्शन किया। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो जबकि आवेश खान, जेसन होल्डर और आयुष बडोनी ने एक-एक विकेट लिए।

हुड्डा ने खेली अर्धशतकीय पारी

लखनऊ के दीपक हुड्डा के लिए मौजूदा सत्र सबसे बेहतरीन रहा। उन्होंने इस सत्र में 4 अर्धशतकीय पारी खेली है। जबकि आईपीएल करियर में उनके 7 अर्धशतक हैं। दीपक हुड्डा ने 2015, 2020, 2021 में एक-एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। राजस्थान के खिलाफ दीपक हुड्डा ने 39 गेंद में 151 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए। जिसमें 5 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022: प्ले आफ की उम्मीद बरकरार रखने उतरेंगे दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स 

राजस्थान ने की मिश्रित गेंदबाजी

राजस्थान की फिरकी की बात की जाए तो यजुवेंद्र चहल काफी ज्यादा महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट चटकाया और आर अश्विन को भी एक ही सफलता मिली। इसके अतिरिक्त ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और मैकॉय ने 2-2 विकेट हासिल किए।

प्रमुख खबरें

Manish Sisodia की जमानत याचिका पर ED-CBI को नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई

पूरे देश में 15 सीट भी नहीं जीत सकती TMC, कृष्णानगर में बोले पीएम मोदी- कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ NDA है

Amethi: किशोरी लाल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, बोले- मेरे दिल में है अमेठी की जनता, स्मृति ईरानी से है मुकाबला

Maharashtra Helicopter Crash: शिवसेना...नेता के लिए आया हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश