IPL 2024 Full Schedule: फैंस का इतंजार खत्म, आईपीएल के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का ऐलान, कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

By Kusum | Mar 25, 2024

आईपीएल 2024 के फुल शेड्यूल का ऐलान आखिरकार हो ही गया। बीसीसीआई ने सोमवार को 17वें सीजन के बचे हुए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल के अलावा चेन्नई में क्वॉलिफायर-2 भी होगा। वहीं क्वॉलिफायर-1 और एलिमिनेटर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। बता दें कि, मौजूदा सीजन का आगाज 22 मार्च को हुआ था। 

बीसीसीआी ने देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुरुआत में केवल सात अप्रैल तक के 21 मैचों का कार्यक्रम जारी किया था। टूर्नामेंट में 66 दिनों में कुल 74 मैच होने हैं। हाल ही में चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ। जिसके बाद बचे हुए शेड्यूल को उसी हिसाब से तैयार किया गया। लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। आम चुनाव के साथ तारीखों के टकराव के कारण आईपीएल के विदेश में आयोजित करने की चर्चा थी। हालांकि, अब स्पष्ट हो गया है कि आईपीएल के सभी मैच भारतीय सरजमीं पर होंगे। 

लीग चरण में सीएसके और आरसीबी की एक बार फिर भिड़ंत होगी। दोनों 18 मई को बेंगलुरु के एम स्टेडियम में टकराएंगी। सीएसके और मुंबई इंडियंस का केवल एक मर्तबा आमना-सामना होगा। दोनों टीम 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टकराएंगी। सीएसके और एमआई आईपीएल की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है। चेन्नई और मुंबई ने पांच-पांच खिताब अपने नाम किए हैं। मौजूदा सीजन में रविवारतक पांच मैच खेले जा चुके हैं। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है। छठा मैच सोमवार को आरसीबी और पंजाब के बीच होगा।  

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील