DC vs LSG: जानें कौन है दिग्वेश राठी? जिनके एक्शन की जमकर हो रही तारीफ

By Kusum | Mar 24, 2025

आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। वहीं लखनऊ टीम से मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपना डेब्यू किया। बड़े-बड़े बाल वाले दिग्वेश को गेंदबाजी करते देखकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर की याद आ गई। उनकी गेंदबाजी में सुनील नरेन की भी झलक देखने को मिलती है। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दिग्वेश ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को आउट करके आईपीएल करियर का पहला विकेट मिला। 


मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने दिल्ली के लिए दो टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024/25 में हिस्सा लिया और तीन विकेट लिए। राठी ने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सुर्खिया बटोरीं। उन्होंने 10 मैचों में 7.82 के इकॉनमी से 14 विकेट लिए। लखनऊ ने उन्हें मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में साइन किया। 


दिग्वेश राठी की बॉलिंग एक्शन की बात करें तो वह गेंद को पीछे छुपाकर रन अप पूरा करते हैं। ठीक वैसे ही जैसे वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन करते हैं। जब गेंद डालते हैं तो ऐसा लगता है कि इमरान ताहिर गेंद कर रहे हैं। अक्षर का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन भी ताहिर की तरह ही था। 


वहीं दिग्वेश राठी ने डीपीएल के दौरान बताया था कि वह मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई से प्रभावित हैं। उन्होंने सुनील नरेन से सिखा है कि गेंद बल्लेबाज को आखिरी समय में दिखे। वरुण चक्रवर्ती को देखकर रनअप पर काम किया है। वह श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा के भी फैन हैं। 

प्रमुख खबरें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने राष्ट्रीय प्रेरणा, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया बाल पुरस्कार

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा