DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद पर दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत, डुप्लेसी और स्टार्क ने मचाया गदर

By Kusum | Mar 30, 2025

आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। वहीं इस मुकाबले दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ दिल्ली की ये लगातार दूसरी जीत है। SRH ने विशाखापट्टनम के मैदान पर 164 रनों का टारगेट दिया, जिसे डीसी ने 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया। उपकप्तान फाफ डुप्लेसी ने गर्दा उड़ाया। उन्होंने 27 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।

डुप्लेसी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने जैक फ्रेजर-मैकगर्क (चार चौके, दो छक्के की मदद से 32 गेंदों में 38 रन) के संग पहले विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप की। केएल राहुल ने 5 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया। अभिषेक पोरेल 18 गेंदों में 34 और ट्रिस्टन स्टब्स 14 गेंदों में 21 के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप की। केएल राहुल ने 5 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया। अभिषेक पोरेल 18 गेंदों में 34 और ट्रिस्टन स्टब्स 14 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। पोरेल ने दो चौके और इतने ही सिक्स लगाए। स्टब्स ने तीन चौके ठोके। हैदराबाद के लिए तीनों विकेट जीशान अंसारी ने झटके।

वहीं टॉस जीतने के बाद हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 163 रन ही बना पाई। डीसी ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने धमाल मचाया। उन्होंने पहली बार आईपीएल में पंजा खोला। उन्होंने 3.4 ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन जबकि मोहित शर्मा ने एक विकेट झटका। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन अनिकेत वर्मा ने बनाए। उन्होंने 41 गेंदों में पांच चौकों और 6 छक्कों के दम पर 74 रनों की पारी खेली। ये अनिकेत की पहली आईपीएल फिफ्टी थी। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनर अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। 

स्टार्क ने तीसरे ओवर में ईशान किशन (2) और नीतीश कुमार रेड्डी (0) को पवेलियन की राह दिखाई। स्टार्क ने पांचवें ओवर में ट्रेविस हेड के रूप में बड़ा विकेट झटका। उनके बल्ले से 12 गेंदों में 22 रन निकले, जिसमें चौके भी शामिल हैं। हैदराबाद के 27 रनों पर चार विकेट गिर गए थे इसके बाद अनिकेत ने बखूबी मोर्चा संभाला। हेनरिक क्लासेन (19 गेंदों में 32, दो चौके, दो सिक्स) के साथ मिलकर उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। मोहित ने 11वें ओवर में क्लासेन का शिकार किया। वियान मुल्डर (9), हर्षल पटेल (5), अभिनव मनोहर और पैट कमिंस दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए।  

प्रमुख खबरें

Vande Bharat sleeper train का तूफानी Speed Trial, 180 kmph की रफ्तार पर भी नहीं छलका पानी का गिलास! Video

New Year पर Delhi Police का Mega Plan, चप्पे-चप्पे पर जवान, हुड़दंग मचाया तो सीधा Action

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ

Global Slowdown के बीच अडिग भारत, RBI बोला- देश की Growth Story आगे भी रहेगी दमदार