IPL 2025: भारी जुर्माना लगने के बाद भी दिग्वेश राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन जारी, गेंदबाज ने खुद बताया कारण

By Kusum | Apr 07, 2025

दिग्वेश ने इस सीजन में अब तक चार मैचों में 6 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 20 और इकॉनमी रेट 7.63 का रहा है। दिग्वेश ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। 


नोटबुक सेलिब्रेशन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स किया करते थे। जिसके बाद ये मशहूर हो गया। अब इसका इस्तेमाल युवा लेग स्पिनर दिग्वेश कर रहे हैं। 


जिसकी वजह से उनपर पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्या का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा था। इस मैच में उनको एक डिमेरिट पॉइंट्स मिला था। 


इसके बाद दिग्वेश पर मुंबई के खिलाफ नमन धीर को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करने की वजह से मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा था। साथ ही उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट्स भी मिला था। 


मुंबई के खिलाफ मैच के बाद दिग्वेश ने बताया कि सुनील नरेन उनके बॉलिंग आइडल हैं। लखनऊ और केकेआर मैच से पहले दिग्वेश की मुलाकात नरेन से हुई, इस दौरान निकोलस पूरन ने दिग्वेश से पूछा किय नरेन तो सेलिब्रेट नहीं करते हैं तुम क्यों करते हो? इस पर दिग्वेश जवाब देते हैं कि मैं दिल्ली से हूं, जिसके बाद उनका जवाब सुनकर हर कोई हंसने लगता है। 

प्रमुख खबरें

त्याग और बलिदान के सच्चे प्रतीक गुरू गोबिंद सिंह

यूक्रेन के पीस प्लान की अहमियत O, ट्रंप ने फिर उड़ाया मजाक, कहा- जेलेंस्की नहीं, मैं बॉस

नई Mahindra XUV 7XO कैमरे में कैद, लॉन्च से पहले लीक हुए जबरदस्त फीचर्स

भाईजान का जलवा बरकरार! 60 के हुए सलमान खान: Bigg Boss से Dus Ka Dum तक, टीवी पर कैसे छा गए दबंग एक्टर