IPL 2025 Final: फिल साल्ट ने बाउंड्री पर लपका बेहतरीन कैच, सूर्यकुमार यादव की दिलाई याद- Video

By Kusum | Jun 03, 2025

आरसीबी को पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में बने रहने के लिए जब चमत्कार की जरूती थी, तब फिल साल्ट ने जादुई पल दिखाया। उन्होंने शायद टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच लेकर प्रियांश आर्या को 24 रन आउट कर दिया। आईपीएल खिताब जीतने के लिए 191 रन का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने जोरदार शुरुआत की। 


प्रियांश आर्या ने कुछ आक्रामक शॉट खेले। हालांकि, फिल साल्ट ने दबाव की स्थिति में अकल्पनीय काम किया। उन्होंने एक बेहतरीन कैच लपका और आर्या को पवेलियन भेज दिया। फिल साल्ट ने जिस अंदाज में प्रियांश आर्या का कोच पकड़ा, उसे देखकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में बारबाडोस के मैदान में बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव द्वारा लिए गए कैच की याद दिला दी। साल्ट को कैच लेते देख निश्चित रूप से क्रिकेट के फैंस दंग रह जाएंगे। 


बता दें कि, जोश हेजलवुड ने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद फेंकी। प्रियांश आर्या से पुल करने में चूक हो गई। गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार जा रही थी तभी फिल साल्ट ने अपने दाईं ओर दोड़ लगाई और बेहतरीन तरीके से कैच पूरा किया। हालांकि, उन्हें लगा कि वह खुद को संतुलित नहीं रख पाएंगे और बाउंड्री के बाहर चले जाएंगे तभी उन्होंने चपलता दिखाते हुए गेंद को हवा में उछाल दिया और बाउंड्री में जाने के तुरंत छलांग लगाई और एक बेहतरीन कैप लपका। 

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन