IPL 2025 GT vs RR: गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

By Kusum | Apr 09, 2025

अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां रॉयल्स कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं आरआर में वानिंदु हसरंगा व्यक्तिगत कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह टीम में फजलहक फारूकी को शामिल किया गया है। वहीं गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं है। 


गुजरात इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी। फिलहाल, जीटी के चार मैचों में 6 अंक है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के 4 मैचों में 4 अंक हैं और संजू सैमसन की टीम पिछले दो मैच जीतकर फॉर्म में वापसी कर चुकी है। 


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11- साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा। 


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन  (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिरमोर हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील