MI vs GT: फील्डिंग में गुजरात टाइटंस की तरफ से हुई भारी गलती, कप्तान Shubman Gill भड़के

By Kusum | May 06, 2025

आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में जीटी ने फील्डिंग से निराश किया। पावरप्ले खत्म होने तक मुंबई ने 2 विकेट खोकर 56 रन बनाए। हालांकि, पहले 6 ओवर में गुजरात के फील्डर्स ने 3 कैच टपका दिए। 


गुजरात की ओर से पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने किया। ओवर की दूसरी गेंद पर ही उन्होंने रियान रिकेल्टन का विकेट चटकाया। ऐसे में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने विल जैक्स आए। जैक्स खाता तक नहीं खुला था और चौथी गेंद पर उन्होंने शानदार ड्राइव लगाई। गेंद हवा में थी और कवर पर खड़े साई सुदर्शन ने इस आसान से कैच को ड्रॉप कर दिया। सिराज पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका सकते थे हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया। अब देखना होगा ये कैच कितना भारी पड़ता है। 


 इसके साथ ही जीटी की ओर से 5वें और छठे ओवर में भी लापरवाही हुई। 5वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने किया, ओवर की 5वीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव को जीवनदान मिला। इस बार साई किशोर ने मिड विकेट पर उनका कैच ड्रॉप कर दिया। सूर्यकुमार यादव ने गेंद को थोड़ा ऊपर की ओर से फ्लिक किया। उन्होंने गेंद को रिवर्स कप करने की कोशिश की। साइडलाइन के पास खड़े आशीष नेहरा निराश नजर आए। 


वहीं पावरप्ले का आखिरी ओवर अरशद खान ने किया। मिडिल और लेग पर बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी को विल जैक्स ने इसे मिड-विकेट की ओर ऊपर की ओर फ्लिप किया। इस बार सिराज ने कैच छोड़ दिया। इस दौरान शुभमन गिल गुस्से में नजर आए। 

प्रमुख खबरें

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी

बांग्लादेश छोड़िए, असली खेल तो नेपाल में हो गया, Gen-Z के PM कैंडिडेट पर हो गया बड़ा खेल

शाहबाग में इंकलाब मंचो का हंगामा जारी, शरीफ उस्मान हादी की हत्या के आरोपियों पर मुकदमे की मांग

Delhi: CM Rekha Gupta का ऐलान: नए साल में गरीब परिवारों को मिलेंगे फ्लैट की चाबियां