IPL 2025: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी होगा टीम से बाहर

By Kusum | May 15, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका में टॉप पर काबिज गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट में 500 रन ठोक चुके विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर प्लेऑफ में उपलब्ध नहीं होंगे। गुजरात की बल्लेबाजी टॉप-3 पर टिकी हुई है। 


बटलर के अलावा, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में बटलर का प्लेऑफ में न होना बड़ा झटका है। इसके अलावा टीम के पास विकेटकीपिंग विकल्प भी सीमित है। हालांकि, गुजरात टाइटंस ने बटलर का अस्थाई रिप्लेसमेंट भी ढूंढ़ लिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस उनकी जगह लेंगे। 


मेंडिस को सीधे  टाइटंस की प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने की संभावना है, क्योंकि शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के पास विकेटकीपिंग विकल्प सीमित हैं। अनकैप्ड अनुज रावत ही एकमात्र अन्य दावेदार हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा। दोनों देशों के बीच सीजफायर केबाद 17 मई से आईपीएळ 2025 से शुरू होगा। 


आईपीएल 2025 के 17 मैच 17 मई से 3 जून के बीच खेला जाएगा। इस बीच इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जोस बटलर को दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है। यही कारण है कि वह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे। 


गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 16 अंकों के साथ मौजूदा अंक तालिका में टॉप पर है और क्वालिफिकेशन हासिल करने से एक जीत दूर है। इस सीजन में नंबर3 पर बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 71.43 के औसत से 500 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी के अंतिम 3 लीग स्टेज के मैच खेलने की संभावना है। 

For more Sports News Headlines in Hindi please click here.

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना