IPL 2025: गुजरात टाइटंस 22 मई को लैवेंडर रंग की जर्सी में आएगी नजर, यहां जानें कारण

By Kusum | May 17, 2025

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस एक बार फिर सामाजिक जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए एक खास पहल करने जा रही है। इस बार टीम कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अपना समर्थन दिखाने के लिए 22 मई को लैवेंडर कलर की जर्सी पहनेगी। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। 


गुजरात टाइटंस ने इस खास पहल की घोषणा करते हुए कहा कि, ताकत सिर्फ खेल में नहीं होती, बल्कि किसी उद्देश्य के लिए खड़े होने में भी होती है। टीम ने अपने फैंस से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ एकजुट होने का संदेश भी दिया है। लैवेंडर रंग को कैंसर जागरूकता का प्रतीक माना जाता है और इसी जर्सी के जरिए टीम न केवल जारुकता फैलाना चाहती है बल्कि उन लोगों को प्रेरित करना चाहती है जो इस बीमारी से लड़ रहे हैं। 


ये पहली बार नहीं है जब आईपीएल में किसी टीम ने सामाजिक मुद्दों को लेकर इस तरह की पहल की हो। जीटी पहले भी अपनी जर्सी और मंच का इस्तेमाल सामाजिक संदेश देने के लिए कर चुकी है। इस बार का ये कदम कैंसर से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के लिए एक पॉजिटिव संदेश लेकर जाएगा। 

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी