IPL 2025 विजेता टीम को BCCI की तरफ से मिलेगी इतनी प्राइज मनी, जानें पूरी डिटेल्स

By Kusum | May 22, 2025

आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है। कुछ ही दिनों में टूर्नामेंट का 18वां सीजन खत्म भी हो जाएगा। 3 जून को आईपीएल 2025 की विजेता टीम का भी फैसला हो जाएगा। इस साल खिताब जीतने वाली टीम को बीसीसीआई की तरफ से करोड़ों रुपये मिलेंगे।


इस साल का टूर्नामेंट भारत-पाक के बीच तनाव की वजह से एक हफ्ते के लिए रद्द किया गया था। इसके बाद आईपीएल की फिर से शुरुआत हुई। पहले आईपीएल का फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था लेकिन अब ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 


वहीं 3 जून को फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को बीसीसीआई की तरफ से 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो पिछले साल के बराबर है। वहीं रनर-अप टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा 5वें से 10वें पायदान पर रहने वाली टीम को कोई धनराशि नहीं दी जाएगी। 


आईपीएल 2025 के प्लेऑप में आरसीबी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने जगह बना ली। इन्हीं चारों टीम में से कोई एक टीम इस साल के ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाएगी। वहीं प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई से होगी। जहां चंडीगढ़ में पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। इसके बाद 30 मई को चंडीगढ़ में ही एलिमिनेटर मुकाबला भी होगा। वहीं क्वालीफायर 2,1 जून को और फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में होगा।

प्रमुख खबरें

Vice President Radhakrishnan ने देश के विकास में ईसाई समुदाय की भूमिका को सराहा

Thane के एक बैंक्वेट हॉल में आग लगी, 1,000 से अधिक मेहमानों को सुरक्षित निकाला गया

CM Fadnavis ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस नेता चव्हाण की टिप्पणियों की आलोचना की

Faridabad के होटल में महिला निशानेबाज से दुष्कर्म, तीन लोग गिरफ्तार