IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

By Ankit Jaiswal | Dec 16, 2025

आईपीएल नीलामी में मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर की किस्मत अबू धाबी में आयोजित आईपीएल 2026 नीलामी में अचानक चमक उठी। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।


मौजूद जानकारी के अनुसार, प्रशांत वीर का बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये था, लेकिन बोली बढ़ते-बढ़ते उनकी कीमत करीब 47 गुना तक पहुंच गई। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत में दिलचस्पी दिखाई, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी वक्त में कड़ी चुनौती दी, लेकिन अंत में बाज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ लगी।


गौरतलब है कि इस सौदे के साथ 20 वर्षीय प्रशांत वीर आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। दिलचस्प बात यह रही कि कुछ ही पलों बाद कार्तिक शर्मा भी इसी श्रेणी में आ गए, जब चेन्नई ने उन्हें भी समान राशि में अपनी टीम में शामिल कर लिया।


प्रशांत वीर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और निचले क्रम में तेज रन बनाने की क्षमता रखते हैं। यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा। अब तक खेले गए 12 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 167 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं, जबकि नौ पारियों में 6.45 की इकॉनमी से 12 विकेट भी झटके हैं।


बता दें कि उत्तर प्रदेश टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद वे चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजियों की नजर में आए थे। चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें भविष्य की बड़ी योजना के तौर पर देख रही है, खासकर उस भूमिका में जहां लंबे समय तक रवींद्र जडेजा टीम की रीढ़ रहे हैं।


आईपीएल नीलामी में इस तरह का भरोसा जताया जाना बताता है कि फ्रेंचाइजी अब युवा भारतीय प्रतिभाओं पर बड़ा दांव लगाने से पीछे नहीं हट रही हैं और प्रशांत वीर के लिए यह सौदा करियर की सबसे बड़ी उड़ान साबित हो सकता है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी

रुपए में गिरावट जारी डॉलर के मुकाबले पहली बार 91 के पार, निवेशकों की चिंता बढ़ी