By Ankit Jaiswal | Nov 15, 2025
आईपीएल में ट्रेडिंग विंडो के दौरान इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं और शनिवार सुबह लीग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है। मौजूद जानकारी के अनुसार राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ हाई-प्रोफाइल ट्रेड सबसे ज़्यादा सुर्खियों में है, जिसमें संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नज़र आएंगे, जबकि इसके बदले राजस्थान रॉयल्स को रवींद्र जडेजा और सैम करन मिलेंगे।
बता दें कि यह सौदा आईपीएल इतिहास के सबसे चर्चित प्लेयर ट्रेड्स में से एक माना जा रहा है। सैमसन, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, वही राशि अब चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा चुकाई जाएगी। गौरतलब है कि जडेजा को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन इस ट्रेड में उनकी फीस घटाकर 14 करोड़ कर दी गई है। सैम करन की 2.4 करोड़ वाली बोली में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रवींद्र जडेजा ने RR में वापसी को लेकर कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें पहला मंच दिया और पहली जीत का स्वाद भी चखाया था। उन्होंने बताया कि टीम में लौटना उनके लिए घर लौटने जैसा है और वे उम्मीद करते हैं कि मौजूदा टीम के साथ मिलकर और खिताब जीतेंगे।
उधर, संजू सैमसन के लिए यह राजस्थान रॉयल्स से अलग होने का नया अध्याय है। उन्होंने लगभग 11 साल तक टीम का हिस्सा रहते हुए कप्तानी भी संभाली। मौजूद संकेतों के मुताबिक सैमसन ने IPL 2025 के बाद ही बदलाव की इच्छा जताई थी और रिलीज़ किए जाने का अनुरोध किया था।
जडेजा के लिए यह राजस्थान रॉयल्स में वापसी का मौका है, जहां से उन्होंने 2008 में अपना आईपीएल सफर शुरू किया था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह 2012 से लगातार अहम खिलाड़ी रहे, सिर्फ उन दो सीज़न को छोड़कर जब टीम निलंबित थी। 2022 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी सौंपी गई थी, हालांकि खराब शुरुआत के बाद उन्होंने जिम्मेदारी फिर धोनी को वापस दे दी थी।
सैम करन के लिए यह उनका तीसरा आईपीएल फ्रेंचाइज़ होगा। वह पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आते-जाते रहे हैं, और अब राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनकर नई भूमिका निभाएंगे।
राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने जडेजा की वापसी को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा कि जडेजा के अनुभव, संतुलन और खेल बदलने की क्षमता से टीम को गहरी मजबूती मिलेगी। सैम करन के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी बहुमुखी क्षमता और दबाव में प्रदर्शन करने की आदत टीम की योजनाओं के लिए बेहद फायदेमंद होगी।
दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजिंग डायरेक्टर काशी विश्वनाथन ने कहा कि जडेजा और करन को रिलीज़ करने का फैसला आपसी समझ से लिया गया है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को टीम के लिए किए योगदानों के लिए धन्यवाद दिया और संजू सैमसन का स्वागत किया, जिसे वे लंबे समय की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम बता रहे हैं।
इसी के साथ शनिवार को अन्य कई ट्रेड्स भी सामने आए हैं। मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड कर लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल किया गया है, और उनकी 10 करोड़ रुपये की फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसके अलावा नितीश राणा अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे, जबकि वे राजस्थान रॉयल्स से 4.2 करोड़ के मौजूदा शुल्क पर ट्रेड किए गए हैं। वहीं मयंक मार्कंडे अपनी पहली टीम मुंबई इंडियंस में वापस लौटे हैं और 30 लाख रुपये की फीस पर ही खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर डोनोवन फेरेरा को दिल्ली कैपिटल्स से राजस्थान रॉयल्स में वापस ट्रेड किया गया है और उनकी सैलरी 75 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ कर दी गई है। उधर अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स भेजा गया है और उनकी फीस 30 लाख ही रखी गई है। इन अदला-बदली के साथ आगामी आईपीएल सीज़न में टीमों का संतुलन एकदम नया रूप लेता दिखाई दे रहा है और यही बदलाव टूर्नामेंट को और रोमांचक बनाने वाले हैं।