युवा घरेलू क्रिकेटरों के लिये अच्छा मंच है आईपीएल: थम्पी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2017

राजकोट। गुजरात लायंस के लिये खेलने जा रहे केरल के तेज गेंदबाज बासिल थम्पी का मानना है कि आईपीएल उनके जैसे युवा घरेलू क्रिकेटरों के लिये अच्छा मंच है। थम्पी ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर कहा, ''आईपीएल युवा घरेलू क्रिकेटरों के लिये अच्छा मंच है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका मिलता है। मेरे लिये यह बहुत बड़ा अवसर है।’’ थम्पी को गुजरात लायंस ने 85 लाख रूपये में खरीदा जबकि उसका बेसप्राइज 10 लाख रूपये था। 

 

उन्होंने कहा कि टी20 प्रारूप गेंदबाजों के लिये काफी चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा, ''सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजी करना सबसे कठिन है। मैं खुशकिस्मत हूं कि कप्तान सुरेश रैना और प्रवीण कुमार तथा मुनाफ पटेल जैसे अनुभवी गेंदबाजों से टिप्स मिल रहे हैं।’’ गुजरात लायंस को पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है जिसके लिये मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मौजूद रहेंगे। केकेआर के मालिक शाहरूख खान और जूही चावला के भी आने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

Aravalli की नई परिभाषा पर सवाल, वरिष्ठ वकील ने CJI से की पुनर्विचार की मांग: पर्यावरण संरक्षण पर खतरा?

जोहान्सबर्ग के पास बार में अंधाधुंध गोलीबारी, 9 मरे, दक्षिण अफ्रीका में फिर छाया खौफ

एपस्टीन फाइल्स को लेकर ट्रंप प्रशासन पर बवाल, अमेरिकी न्याय विभाग पर गंभीर आरोप

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा