आईपीएल का दबाव कुलदीप को बेहतर क्रिकेटर बनाएगा: गंभीर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2017

धर्मशाला। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट कॅरियर की शानदार शुरूआत की जिससे इस विचार को बल मिला है कि युवा खिलाड़ियों को आईपीएल से दूर रखा जाना चाहिए लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर का मानना है कि टी20 से वह बेहतर क्रिकेटर ही बनेगा। गंभीर एक सप्ताह बाद ही शुरू होने वाले आईपीएल में कुलदीप के कप्तान होंगे और उन्हें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश का यह स्पिनर बढ़े आत्मविश्वास के साथ आईपीएल में उतरेगा। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसके (कुलदीप) लिये बहुत खुश हूं और उसे तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखना चाहता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि धर्मशाला टेस्ट मैच में उसके प्रदर्शन से उसे लय मिलेगी जो वह आईपीएल के इस सत्र में हासिल करेगा।’’ गंभीर से जब पूछा गया कि क्या कुलदीप को आईपीएल से बाहर रखने की जरूरत है क्योंकि कुछ खराब मैच से उनका आत्मविश्वास डगमगा सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं मानता क्योंकि दबाव से आप अच्छे इंसान और क्रिकेटर बनते हो। आपके पास कौशल होने और उसने विभिन्न परिस्थितियों में भिन्न प्रारूपों में आजमाने का क्या मतलब बनता है।''

प्रमुख खबरें

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता