iQOO 15 इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर पूरी जानकारी

By Kusum | Oct 16, 2025

चीन की स्मार्टफोन मेकर iQOO का iQOO 15 इसी महीने चीन में लॉन्च होने जा रहा है। जबकि अगले महीने भारत में भी ये लॉन्च हो जाएगा। कंपनी ने iQOO 15 के प्रमुख फीचर्स के बारे में बताया है। भारत में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन के वेरिएंट्स इसके चीन में पेश किए जाने वाले मॉडल के जैसे ही हो सकते हैं। 


देश में iQOO की यूनिट के CEO Nipun Marya ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि iQOO 15 को नवंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख अभी तय नहीं की गई है। iQOO 15 को 20 अक्तूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा। iQOO 15 में अपग्रेडेड Q3 गेमिंग चिप 144 Fps गेमप्ले 2K पर सपोर्ट के साथ होगा। 


ये स्मार्टफोन व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट और ऑरेंज के डुअल पैटर्न में उपलब्ध होगा। इसका डिजाइन iQOO 13 के जैसा दिख रहा है। इसमें राउंडेड कॉर्नर्स के साथ स्क्वेयर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल है। इसमें दायीं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। iQOO ने बताया है कि नए स्मार्टफोन में डस्ट-प्रूफ और भीगने से बचाने के लिए IP68 + IP69 रेटिंग होगी। iQOO 15 में सिक्योरिटी के लिए न्यू जेनरेशन 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इससे पहले ये स्कैनर iQOO 13 में दिया गया था। ये वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। iQOO 15 में 7,000mAh से ज्यादा की कैपेसिटी वाली बैटरी मिल सकती है। 


हाल ही में iQOO के एक एग्जिक्यूटिव ने बताया था कि इस स्मार्टफोन में Global Direct Drive Power Supply 2.0 कही जाने वाली टेक्नोलॉजी होगी। इससे बैटरी को प्रोटेक्शन मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6.85 इंच 2k 8T LTPO सैमसंग डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स की फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस के साथ होगा। वीवो के इस सब-ब्रांड का iQOO Neo 11 भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रुप A, B, C के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू किए, जानें आखिरी तारीख

Benin में तख्तापलट की कोशिश नाकाम, गृह मंत्री का ऐलान, राष्ट्रपति टैलोन सुरक्षित

Omar Abdullah की लाइफ सपोर्ट टिप्पणी पर बीजेपी का Rahul Gandhi पर हमला