Live Updates । ईरान में प्रदर्शन से हाहाकार, 646 मौतें; Donald Trump की Warning से दुनिया में बढ़ा तनाव
By एकता | Jan 13, 2026
ईरान में जारी देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच मरने वालों की संख्या बढ़कर 646 हो गई है। अमेरिका स्थित 'ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी' ने यह जानकारी देते हुए चेतावनी दी है कि संचार सेवाओं पर पाबंदी के कारण वास्तविक आंकड़ा और अधिक हो सकता है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर दबाव बढ़ाते हुए घोषणा की है कि तेहरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश को अमेरिका के साथ अपने व्यापार पर 25 प्रतिशत शुल्क देना होगा। इस कठोर फैसले का भारत, चीन और यूएई जैसे देशों पर बड़ा आर्थिक प्रभाव पड़ सकता है।