By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2025
अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका की धमकियों की पृष्ठभूमि में ईरान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को देश की ठोस ईंधन वाली नयी बैलिस्टिक मिसाइल का अनावरण किया। सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी।
ईरान के रक्षा मंत्री जनरल अजीज नसीरजादेह के साथ एक साक्षात्कार के दौरान सरकारी टीवी पर ‘‘कासिम बशीर’’ बैलिस्टिक मिसाइल की झलक दिखाई गई। उन्होंने कहा कि इसमें रक्षा की कई परतों को भेदने और एंटी-बैलिस्टिक रक्षा प्रणालियों से आसानी से बच निकलने के लिए मार्गदर्शन एवं मिसाइल के मार्ग बदलने की क्षमता में सुधार किया गया है।
मिसाइल का हालिया परीक्षण 17 अप्रैल को किया गया था। सरकारी टीवी ने बताया कि मिसाइल की मारक क्षमता कम से कम 1,200 किलोमीटर है। इसने यह भी कहा कि मिसाइल ‘जीपीएस’ (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) मार्गदर्शन के बिना और सटीकता के साथ कई लक्ष्यों में से एक लक्ष्य को पहचान कर उस पर हमला कर सकती है।
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने एक मई को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हूतियों को दिए जाने वाले ईरान के समर्थन को लेकर चेतावनी दी थी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए नसीरजादेह ने कहा कि अगर अमेरिका या इजराइल युद्ध शुरू करते हैं, तो ईरान आवश्यकता पड़ने पर उनके हितों, ठिकानों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाएगा ‘‘चाहे वे जहां कहीं भी हों।’’
यमन के हूतियों द्वारा इजराइल पर हाल में किए गए मिसाइल हमले के बारे में नसीरजादेह ने कहा कि यमन एक स्वतंत्र राष्ट्र है जो अपने निर्णय खुद लेता है। उन्होंने ईरान को वहां संघर्ष से जोड़ने के अमेरिकी प्रयासों को खारिज कर दिया।
मिसाइल की यह घोषणा हूतियों द्वारा इजराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच की गई है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हूतियों और उनके ईरानी समर्थकों दोनों के खिलाफ महत्वपूर्ण जवाबी कार्रवाई का संकल्प जताया है।